Home मध्यप्रदेश चोरों ने उठाया फायदा, सुने घर में घुसे चोर | Thieves took...

चोरों ने उठाया फायदा, सुने घर में घुसे चोर | Thieves took advantage, heard thieves entered the house

14
0

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में वेटनरी डॉक्टर सुने के मकान में चोरों ने धावा बोला। चोरों ने घर का कुंदा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वेटनरी डॉक्टर परिवार के साथ दक्षिण भारत की यात्रा पर गए है। जिसकी पोस्ट तस्वीर के साथ उन्होंने फेसबुक प्लेटफार्म पर डाली। चोरों ने फायदा उठाकर उनके सुने मकान में सेंधमारी की। सोमवार सुबह 7.30बजे पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी को घर का दरवाजा खुला दिखने पर चोरी की घटना उजागर हुई। कर्मचारी ने थाने सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी रुपलाल उइके स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। घर का मुकायना किया। अंदर अलमारी के दरवाजे खुले व सामान बिखरा मिला। घर में नगद रखे करीब 9 हजार रुपए व दो सोने की अंगुठी नहीं मिली। फरियादी नर्मदा पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक फरियादी जगदीश पेटिया है। जो पिछले दिनों दक्षिण भारत की यात्रा पर गए। दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर दक्षिण भारत की यात्रा की तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने घर की चॉबी विभाग के कर्मचारी को देख-रेख के लिए देकर गए थे। सोमवार सुबह कर्मचारी उनके घर पहुंचा तो दरवाजा खुला व कुंदा टूटा मिला। घर में नगद 9 हजार रुपए व दो सोने की अंगुठी रखे होने की बात कहीं थी। जो फिलहाल मिले नहीं। कितना सामान चोरी हुआ है। यह डॉक्टर के लौटने पर स्पष्ट होगा। अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

लोगों से अपील: सोशल मीडिया पर पहले से न करें घुमने जाने का जिक्र

थाना प्रभारी उइके ने बताया मकान वेटनरी डाॅक्टर जगदीश पेटिया का है। वे दक्षिण भारत घूमने गए है। डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर घूमने जाने की पोस्ट की। हमारी लोगों से अपील है कि वे कभी घुमने जाने का पहले से कोई जिक्र न करें और न कोई ऐसी पोस्ट डाले। जिससे खुद को और परिवार को नुकसान हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here