Home मध्यप्रदेश ईदगाह, रोहित नगर, दानिश नगर, बरखेड़ीकलां, सागर स्टेट में सप्लाई नहीं |...

ईदगाह, रोहित नगर, दानिश नगर, बरखेड़ीकलां, सागर स्टेट में सप्लाई नहीं | No supply in Idgah, Rohit Nagar, Danish Nagar, Barkhedikalan, Sagar Estate

37
0

[ad_1]

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में 29 मई, सोमवार को कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें ईदगाह, रोहित नगर, दानिश नगर, बरखेड़ीकलां, सागर स्टेट समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी यहां मेंटेनेंस करेगी। जिससे सप्लाई नहीं हो पाएगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, सोमवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बाग कॉलोनी, ईदगाह, गुरुद्वारा, सहारा परिसर, मौलाना आजाद कॉलोनी, रोहित नगर, दानिश नगर, कन्फर्ट होम्स, निजामउद्दीन कॉलोनी, सागर स्टेट, सुख सागर कॉलोनी, गीला कॉलोनी, लीलाधर कॉलोनी, सूरजनगर, बरखेड़ीकलां एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here