Home मध्यप्रदेश टेहनगुर की सड़क बनेगी जल्द, 102.47 लाख की लागत से होगा निर्माण...

टेहनगुर की सड़क बनेगी जल्द, 102.47 लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य | Tehangur road will be built soon, construction work will be done at a cost of 102.47 lakhs

35
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Tehangur Road Will Be Built Soon, Construction Work Will Be Done At A Cost Of 102.47 Lakhs

भिंड32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टेहनगुर की सड़क का MLA संजीव सिंह कुशवाह ने बुधवार को किया सड़क मार्ग का भूमि पूजन,  - Dainik Bhaskar

टेहनगुर की सड़क का MLA संजीव सिंह कुशवाह ने बुधवार को किया सड़क मार्ग का भूमि पूजन, 

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेहनगुर से ऊमरी सड़क अब पर अब चलना होगा आसान। इस सड़क निर्माण का भूमि पूजन भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने किया है। इस सड़क व इस पर टूटी पुलिया के निर्माण पर 102.47 लाख की लागत 102.47 लाख की लागत आएगी।

बता दें कि ग्राम पंचायत टेहनगुर से ऊमरी, सगरा, नयागांव को जोड़ने वाली सड़क की सुध भिंड विधायक संजीव सिंह ली। इस मार्ग पर चलने वाले लोगों के लिए आवागमन सुगम करने केलिए टेहनगुर मार्ग मजबूतीकरण एवं पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक संजीव सिंह संजू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा सड़कें जितनी बेहतर होंगी विकास उतना ही अच्छा होगा सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण विकास की गति को दिशा देता है। पंचायत में अन्य सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे निरन्तर विकास कार्य कराये जा रहे है। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला मंत्री भाजपा उपेन्द्र राजौरिया, जिला पंचायत सदस्य नीतू आड़तिया, जनपद सदस्य सतेन्द्र सिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर, सरपंच टैहनगुर अतबल सिंह, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अजीत सिंह भदौरिया, ओम वासुदेव, मुन्ना सिंह, राधेश्याम, विनोद, सौरभ, मदन, गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here