Home मध्यप्रदेश Indore:युवक ने दी धमकी- इस्लाम कबूल करो, तभी करुंगा शादी, पुलिस ने...

Indore:युवक ने दी धमकी- इस्लाम कबूल करो, तभी करुंगा शादी, पुलिस ने किया केस दर्ज – The Young Man Threatened – Accept Islam, Only Then I Will Marry, Police Registered A Case

35
0

[ad_1]

The young man threatened - accept Islam, only then I will marry, police registered a case

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

इंदौर के आजाद नगर क्षेेत्र मेें लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने साथ पढ़ने वाली महिला मित्र पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। उसने कहा कि यदि इस्लाम कबूल किया, तभी शादी हो पाएगी। युवक ने पहले युवती से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसका शोषण करने लगा।

युवक और युवती कनाडि़या क्षेत्र के एक नर्सिंग काॅलेज मेें साथ में पढ़ते है। युवर्ती नर्सिंग का कोर्स कर रही है। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनो कई बार इंदौर से बाहर भी घुमने ले गए। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आजाद नगर निवासी आरोपी बिलाल ने कहा कि शादी करने से पहले तुम्हे धर्म बदलना होगाा। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी जब युवती के परिवारवालों को लगी तो उन्होंने युवती का घर से निकलना बंद कर दिया।

युवती से फिर आरोपी ने संपर्क किया और कहा कि धर्म बदलने के बाद भाग कर शादी कर लेंगे। इसके बाद युवती ने आजाद नगर थाने में जाकर अारोपी बिलाल के खिलाफ शिकायत की। एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

बजरंग दल, आरएसएस केे खिलाफ पर्चे, बजरंग दल ने दर्ज कराया केस

रावजी बाजार क्षेत्र में बजरंग दल, आएससएस को लेकर बांटे जा रहे पर्चें चर्चा में है। खुला खत शीर्षक से छपे इस पर्चे में भगवा लव ट्रैप के लिए आरएसएस और बजरंग दल को जिम्मेदार बताया गया है। बजरंग दल संयोजक तन्नु शर्मा ने कहा कि बजरंग दल की छवि गलत पर्चे छपवा कर खराब की जा रही है। इस मामले में हमारी शिकायत पर रावजी बाजार पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैै।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here