Home मध्यप्रदेश Sagar:वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करते समय फटा सिलेंडर, चार कर्मचारी गंभीर...

Sagar:वर्कशॉप में वेल्डिंग का काम करते समय फटा सिलेंडर, चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल – Sagar: Cylinder Burst While Welding Work In Workshop, Four Workers Seriously Injured

34
0

[ad_1]

Sagar: Cylinder burst while welding work in workshop, four workers seriously injured

सागर जिले में सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हुए हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सागर के बीना में कार के वर्कशॉप में वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बीना लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा बीना में खुरई रोड पर स्थित कार की वर्कशॉप में हुआ। वर्कशॉप में कर्मचारी गैस वेल्डिंग का काम कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने गैस चालू करने के लिए उसे लाइटर से जलाने की कोशिश की तो कार्बाइड सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। पास में खड़े सुलभ सोनी का बांया पैर और नरेश अहिरवार का दाहिना पैर बुरी तरीके से जख्मी हो गया। इनके अलावा वहां मौजूद शकील व राजेंद्र को भी चोटें आई हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। अन्य कर्मचारी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल बीना लाए। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here