Home मध्यप्रदेश शॉर्ट सर्किट से उपकरण, फर्नीचर खाक; खिड़कियां तोड़ फायर ब्रिगेड से काबू...

शॉर्ट सर्किट से उपकरण, फर्नीचर खाक; खिड़कियां तोड़ फायर ब्रिगेड से काबू | Appliances, furniture destroyed by short circuit; Fire brigade broke windows

32
0

[ad_1]

खंडवा29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा में सोमवार रात साढ़े 8 बजे शिवाजी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच ऑफिस में आग लग गई। आग लगने के कारण अज्ञात है, शॉर्ट सर्किट से हादसा होना बताते हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ी। सेकंड फ्लोर पर स्थित दफ्तर तक पानी फेंकने के लिए बाहर से खिड़की का कांच तोड़ा गया। इसके बाद खिड़की से पानी की बौछार डाली गई।

आग लगातार बढ़ती गई, चार फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जैसे-जैसे पानी फेंका जा रहा था, वैसे-वैसे आग की लपटे बढ़ती जा रही थी। फर्नीचर, उपकरणों का धूंआ उठता गया। सड़क पर बैंककर्मी भी पहुंचे, जो परिवार की तरह रोते-बिलखते रहे।‌ उनका कहना था कि हम लोग तो शाम 7.30 बजे तक बैंक में थे। तब तक कुछ भी आभास नहीं हुआ। घर पहुंचते ही सूचना मिली कि बैंक जल रहा है। वैसे के वैसे लौट आए।

इधर, घटनास्थल पर थाना मोघट रोड पुलिस सहित टीआई ब्रजभूषण हिर्वे, एएसपी सीमा अलावा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पूरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर एकत्र हो गए।‌ आग पर काबू पाने के लिए सभी खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here