Home मध्यप्रदेश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने की कार्यवाही, एक माह के लिए 18 बसों...

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने की कार्यवाही, एक माह के लिए 18 बसों के परमिट निलंबित | Regional Transport Officer took action, suspended permits of 18 buses for one month

43
0

[ad_1]

रायसेन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन जिले की सीमा में परमिट लेकर दूसरे रुट पर बस चलाने वाले 10 बस आपरेटरों की 18 बसों के परमिट एक माह के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। निलंबन की यह कार्रवाई भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा की गई है। यह 18 बसें रायसेन जिले की सीमा में दूसरे रुट पर चलती मिली थी, जिनको जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था। इसके बाद इन बसों के परमिट रद्द करने का प्रस्ताव बनाकर संभागीय उप परिवहन कार्यालय भेजा गया था।

यह बसें चलती मिली तो रद्द होंगे परमिट

जिले भर में 10 बस संचालकों की 18 बसें दूसरे मार्ग पर चलती पाई गई है, जो चेकिंग के दौरान पकड़ी गई थी, जिनका प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया था, वहां से उनका परमिट एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। यदि यह बस फिर से दूसरे मार्ग चलती मिलती है तो उनके परमिट स्थाई रुप से रदद किए जा सकते हैं। -जगदीश भील, जिला परिवहन अधिकारी रायसेन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here