Home मध्यप्रदेश इंदौरी पोहा-जलेबी का उठाया लुत्फ, लिखा चैन आ गया… | Enjoyed Indori...

इंदौरी पोहा-जलेबी का उठाया लुत्फ, लिखा चैन आ गया… | Enjoyed Indori Poha-Jalebi, wrote at peace…

32
0

[ad_1]

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेलिब्रिटी कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में वह इंदौरी पोहे-जलेबी का लुत्फ उठाते नजर आई। इस रील में इसके साथ ही बैक ग्राउंड में एक पुराना गाना भी बज रहा है। इस वीडियो में लिखा है चैन आ गया…पोहा-जलेबी इन इंदौर…मस्ट!!

वैसे तो इंदौर को आर्थिक राजधानी कहा जाता है, लेकिन अब इसे स्वाद की राजधानी भी कहा जाने लगा है। नेताओं के साथ ही बॉलीवुड के कई एक्टर-ऐक्ट्रैस भी इंदौरी जायकों के दीवाने हैं। कुछ दिनों पहले ही भास्कर उत्सव के आयोजन में इंदौर आई ऐक्ट्रैस कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह इंदौरी पोहे-जलेबी का लुत्फ उठा रही है।

यह वीडियो एक रील है, जिसके बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है…ऐ मेरे दिल के चैन, चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए। वहीं इसमें कृति इंदौरी पोहा-जबेली खाते हुए नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा है चैन आ गया…पोहा-जलेबी इन इंदौर…मस्ट!! भास्कर उत्सव के कार्यक्रम के दौरान भी कृति ने इंदौरी पोहा-जलेबी की तारीफ की थी।

इंदौरी पोहा-जलेबी का कृति सेनन ने उठाया था लुत्फ।

इंदौरी पोहा-जलेबी का कृति सेनन ने उठाया था लुत्फ।

सोनू सूद भी कर चुके हैं तारीफ

कुछ दिनों पहले एक्टर सोनू सूद भी इंदौर आए थे। यहां पर रोडीज के ऑडिशन के दौरान उन्होंने इंदौरी लोगों और इंदौरी पोहा-जलेबी की तारीफ की थी। रोडीज के ऑडिशन में इंदौर के लोगों का उत्साह देख उन्होंने कहा था कि लगता है कि सभी इंदौरी पलासिया का पोहा-जलेबी खाकर आए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here