Home मध्यप्रदेश पत्नी बोली; तुम काम-धाम नहीं करते हो… इतना कहने के बाद पति...

पत्नी बोली; तुम काम-धाम नहीं करते हो… इतना कहने के बाद पति ने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग | Wife said; You don’t do work… After saying this, the husband poured petrol on his wife and set her on fire.

33
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Wife Said; You Don’t Do Work… After Saying This, The Husband Poured Petrol On His Wife And Set Her On Fire.

जबलपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में शराब पीकर एक युवक ने इस तरह कदर उत्पात मचाया कि देखते ही देखते पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। ऐसा इसीलिए क्योंकि पति शराब पीकर देर रात घर पहुंचा था। वही शराब के नशे में धुत्त पति को देखकर जब पत्नी ने कहा तुम काम-धाम नहीं करते हो… बस शराब पीते हो। इतना कहते ही पति आग बबूला हो गया।

हालांकि पति बाद में जाकर सो गया। लेकिन देर रात पति की नींद जैसे ही खुली उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने पत्नी के ऊपर डालकर आग लगा दी। घटना के बाद पड़ोसियों ने महिला को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल घटना मंगलवार की है। जहां रांझी थाना प्रभारी महिमा रघुवंशी ने बताया रांझी मोहनिया निवासी 30 वर्षीय शीलू कोल घर में काम कर रही थी। इसी दौरान देर रात उसका पति रंजीत कोल शराब पीकर घर पहुंचा था और घर में विवाद कर रहा था। जिसके बाद पत्नी ने पति को तंज कसते हुए कहा कि आप काम धाम नहीं करते हो, बस शराब पीते हो… जिसके बाद पति गुस्सा हो कर सो गया।

वहीं जब पति की रात 3 बजे करीब नींद खुली। तभी पति ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पत्नी बुरी तरह झुलस गई वहीं घटना के बाद जैसे ही पड़ोसियों को घटना की सूचना मिली। वैसे ही पड़ोसियों ने पत्नी को विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वही पूरे मामले में अब रांझी पुलिस ने आज पति को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here