Home मध्यप्रदेश कलेक्टर की बैठक में दिया था गैर-जिम्मेदाराना बयान | Irresponsible statement was...

कलेक्टर की बैठक में दिया था गैर-जिम्मेदाराना बयान | Irresponsible statement was given in the collector’s meeting

40
0

[ad_1]

नर्मदापुरम35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के बीआरसी राधेश्याम भास्कर को सस्पेंड किया गया। नर्मदापुरम कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने शनिवार को बीआरसी भास्कर के निलंबन के आदेश जारी किए।

जारी आदेश के अनुसार भास्कर जिनका मूल पद व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाढर हैं। जो माह सितंबर 2022 से प्रतिनियुक्ति पर जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर पदस्थ हैं।

भास्कर द्वारा वार्षिक कार्य योजना 2023-24 को तैयार करने में अनावश्यक विलंब करना, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी मांगे जाने पर समय पर जानकारी प्रस्तुत ना करना, एम शिक्षा मित्र एप पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत कम पाया जाने पर जारी स्पष्टीकरण का उत्तर गैरजिम्मेदारी से देना, विभागीय बैठकों की जानकारी निर्धारित एजेंडे के अनुसार प्रस्तुत नहीं करना व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने आदि कारणों से भास्कर को समय-समय पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, जिनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। साथ ही कलेक्टर की बैठक में एप पर डेटा अपलोड करने का भूल जाने का गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया था। जिस पर कमिश्नर शुक्ला ने शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) जनपद शिक्षा केंद्र शाहपुर भास्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित और अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की। निलंबन अवधि में भास्कर का मुख्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here