Home मध्यप्रदेश दो महीने से भरा गंदा व बदबूदार पानी, दुकानदार बोले- नहीं आ...

दो महीने से भरा गंदा व बदबूदार पानी, दुकानदार बोले- नहीं आ रहे ग्राहक | Filled with dirty and smelly water for two months, the shopkeeper said – customers are not coming

40
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • Filled With Dirty And Smelly Water For Two Months, The Shopkeeper Said Customers Are Not Coming

निवाड़ी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले के तिगैला सर्विस रोड पर गंदा व बदबूदार पानी भरा होने से आसपास के रहवासी खासे परेशान हो रहे हैं। रहवासियों को इस परेशानी से जूझते हुए दो माह हो गए हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। यहां से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना है।

यहां के रहवासी दो माह से सड़क पर जमा गंदे व बदबूदार पानी से परेशान हो रहे हैं। रहवासी लंबे समय से इसकी शिकायत पीएनसी कंपनी और नगर परिषद को कर रहे है इसके बाद भी उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर परिषद साफ कह रही है कि यह पीएनसी की जवाबदारी है, जब पीएनसी को बोलते हैं तो वो कहते हैं कि यह मारी जवाबदारी नहीं है। दोनों के बीच के विवाद में नुकसान यहां के रहवासियों का हो रहा है। दुकान लगाने वाले एक सज्जन ने बताया कि इस समस्या से जूझते हुए उन्हें दो माह हो गए। उनकी दुकान के सामने पानी भरा होने के कारण कोई भी दुकान में नहीं आता।

दे पानी में पनप रहे मच्छरों और पानी की बदबू ने जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यही से पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना होता है बावजुद इसके समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। रहवासी नगर परिषद और पीएनसी के विवाद के बीच में उलझकर रह गए है और समस्याओं से दो चार हो रहे है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here