[ad_1]
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पेपर बिगड़ने की वजह से इंदौर मेें एक छात्रा ने फांसी लगा ली। वह होस्टल में रहकर इंदौर में पढ़ाई करती थी। छात्रा केे कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने माता-पिता से माफी भी मांगी।

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
भंवरकुआं क्षेत्र में बीएससी की एक छात्रा ने पेपर बिगड़ने की वजह से जान दे दी। पेपर खराब जाने से छात्रा हर्षिता शिंदे इतनी ज्यादा तनाव में आ गई थी कि फांसी लगाने से पहले हर्षिता ने लिखा पापा, मुझे माफ करना। आपकी बेटी स्ट्रांग है। यह आपको पता है, लेकिन आपकी बेटी यहां हार गई। मैं अब जीना नहीं चाहती हुं।
हर्षिता भंवरकुआं क्षेत्र के एक निजी होस्टल में रहती है। रात को वह अपनी सहेलियों से मिली और फिर अपने रुम में चली गई। जब देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो सहेलियों ने होस्टल वार्डन को जानकारी दी। दरवाजा तोड़ा तो कमरे में हर्षिता फांसी के फंदे पर लड़की हुई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को कमरे मे सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें हत्या की वजह पेपर खराब होना बताई। हर्षिता बायपास के एक कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करती थी। वह धार जिले के सिंघाना गांव में रहती है। घटना की सूचना मिलने के बाद छात्रा के परिजन भी आ गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



