Home मध्यप्रदेश पुलिसकर्मी और बाउंसरों में चले लात घूंसे, बुजुर्ग को कुर्सी से मारने...

पुलिसकर्मी और बाउंसरों में चले लात घूंसे, बुजुर्ग को कुर्सी से मारने दौड़ा खाकी धारी | Policemen and bouncers kicked and punched, Khaki stripe ran to kill the elderly with a chair

33
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Policemen And Bouncers Kicked And Punched, Khaki Stripe Ran To Kill The Elderly With A Chair

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से 10 अप्रेल तक किया जा रहा है देश भर से बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए आ रहे है। व्यवस्था संभालने वाली पुलिस अब बुजुर्गो पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश कर रही है तो कुछ महिला कान्सेटबल कथा के दौरान बाउंसर से उलझ गई और दोनों के बिच मारपीट हो गई दोनों ही घटना का वीडियो वायरल हो गया।

उज्जैन के बड़नगर रोड पर चल रही शिवपुराण कथा का सोमवार का अंतिम दिन है। कथा में लाखो भक्त पहुंच रहे है। अधिक भीड़ होने की वजह से व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। कथा स्थल में एक बुजुर्ग को धकेलते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मी पहले तो बुजुर्ग को कथा स्थल से चले जाने के लिए कह रहा है और फिर उसके मारने के लिए कुर्सी उठा लेता है। इसके बाद बुजुर्ग वापस चला जाता है। एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मियों और कथा स्थल की सुरक्षा में लगे बाउंसर आपस में उलझ गए और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। वीडियो में पुलिस का झुण्ड और महिला पुरुष बाउंसर आपस में मारपीट कर रहे है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया की विवाद किस कारण हुआ था। एक दिन पहले ही कथा महिला भक्त का आपस में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस तरह के वीडियो से धार्मिक आयोजन स्थल की छवि ख़राब होती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here