Chhindwara:बिटिया का जन्मदिन मनाने से मां-बाप ने किया इनकार, पंखे से लटककर किशोरी ने की आत्महत्या – Chhindwara Daughter Commits Suicide After Parents Refuse To Celebrate Her Birthday In Chhindwara

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छोटी-छोटी बातों को युवा सहन नहीं कर पा रहे हैं और अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया छिंदवाड़ा जिले के परासिया से सामने आया। यहां पंद्रह साल की युवती ने महज इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, क्योंकि उसके परिवार वालों ने जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया था। आज उसका जन्मदिन था और आज ही उसकी अंतिम यात्रा निकाली। किशोरी का आज ही नौवीं कक्षा का पेपर भी था।
बता दें कि मामला छिंदवाडा मार्ग रेलवे पुल के समीप का है। यहां आटा-चक्की चलाने वाले परिवार की पंद्रह साल की किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी के पिता ने बताया कि उनके छह बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटिया हैं। नौवीं में पढ़ने वाली बेटी ने अपनी मां से कहा कि उसका जन्मदिन है और वह अपना जन्मदिन मनाएगी। मां ने इसके लिए मना कर दिया। बेटी ने पिता से कहा कि आनलाइन सेंटर चलते हैं, देखते हैं कि स्कालरशिप आई या नहीं।
इसके बाद पिता और मां खेत में पानी देने चले गए। दो बच्चे स्कूल चले गए। एक मोटर बंद करने चली गई। इस बीच किशोरी ने पंखे से फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने जन्मदिन के दिन मौत को गले लगाने के इस वाकये ने लोगों को द्रवित कर दिया।
हर किसी की आंखें हो गईं नम…
इस दर्दनाक घटनाक्रम के बाद हर किसी की आंखें द्रवित हो उठीं। दरअसल, किशोरी काफी होनहार थी। ऐसे में उसने जरा सी बात पर फंदे पर लटककर जान दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजन इस घटना के बाद सदमें में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
Source link