Home मध्यप्रदेश 720 ग्राम गांजा की होम डिलीवरी कर घर-घर पहुंचाता था नशा, पकड़ा...

720 ग्राम गांजा की होम डिलीवरी कर घर-घर पहुंचाता था नशा, पकड़ा गया | Home delivery of 720 grams of Ganja used to deliver intoxication from door to door, caught

40
0

[ad_1]

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्वालियर थाना पुलिस को मिली कामयाबी

ग्वालियर में कॉम्बिंग गश्त के दौरान घर-घर जाकर गांजा सप्लाई कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने कैथवाली बगिया के पास से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 720 ग्राम गांजा मिला है।

पुलिस ने पकड़े गए गांजा तस्कर खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी गांजा के शौकीनों को नशे की होम डिलीवरी करता था। अब पुलिस लिस्ट तैयार कर रही है कि वह किस-किस को नशा सामग्री सप्लाई करता था।

शहर के ग्वालियर थाना के पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कैथवाली बगिया के पास एक तस्कर घर-घर जाकर गांजे की सप्लाई कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई रमाकांत और थाने के बल को तस्कर को दबोचने के लिए रवाना किया। तस्कर की तलाश में पुलिस जब कैथ वाली बगिया के पास पहुंची तो एक युवक सामने से आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही पास ही एक गली की ओर जाने लगा। शंका होने पर पुलिस पीछे लगी तो युवक भागने लगा और युवक को भागते देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 720 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 70 हजार रुपए पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम 58 वर्षीय लक्ष्मण प्रभा पुत्र देवीराम शिवहरे निवासी घोसीपुरा के रहने वाला बताया गया। आरोपी का कहना है कि वह मैनपुरी से गांजा लेकर आता था और घर घर जाकर सप्लाई करता था। जिससे उसे बड़ा मुनाफा होता था।
तस्कर से पूछताछ में जुटी पुलिस
ग्वालियर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया है कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 720 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पूछताछ करने पर कई और अहम सुराग मिल सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here