Home मध्यप्रदेश Indore News:इंदौर में पीएफआई जासूस को पकड़वाने वाले वकील से मारपीट –...

Indore News:इंदौर में पीएफआई जासूस को पकड़वाने वाले वकील से मारपीट – Lawyer Who Arrested Pfi Detective In Indore Was Assaulted

40
0

[ad_1]

सार

पुलिस के अनुसार मनीष गडकर वकालत करते है। उनका दफ्तर तिलक पथ पर है। उनके दफ्तर में जुनैद अपने भाई की जमानत के लिए आया था। मैने उसे दस्तावेज दिए और कहा कि उस पर भाई के हस्ताक्षर लाना है।

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

कोर्ट में पीएफआई के लिए वीडियो रिकार्डिंग कर रही युवती को पकड़वाने वाले वकील पर के साथ इंदौर के सदरबाजार क्षेत्र में तीन लोगों ने मारपीट की। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वकील को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस के अनुसार मनीष गडकर वकालत करते है। उनका दफ्तर तिलक पथ पर है। उनके दफ्तर में जुनैद अपने भाई की जमानत के लिए आया था। मैने उसे दस्तावेज दिए और कहा कि उस पर भाई के हस्ताक्षर लाना है। बीच में उसने फोन लगाया तो मैने व्यस्त होने का हवाला देकर शाम को आने का कहा। शाम को वह अपने दो साथियों के साथ आया और कहा कि आजकल तुम फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ पोस्ट डाल रहे हो। ऐसा मत करो, वर्ना जान से हाथ धोना पडेगा। इसके बाद तीनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और दफ्तर के कांच भी फोड़ दिए। मनीष का कहना है कि आरोपी भाई की जमानत के बहाने आए, लेकिन वे मुझ पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

छात्रा को पुलिस के हवाले किया था

मनीष हिन्दू महासभा से जुड़े है। बजरंग दल से जुड़े नेता को कोर्ट में पेश करने के दौरान लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी कोर्ट में वीडियोग्राफी कर रही थी। मनीष व एक अन्य वकील ने इस पर आपत्ति ली थी और छात्रा की शिकायत पुलिस को की। छात्रा के पास से नोटों की गड्डी भी मिली थी। मनीष सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहत है और अजान के दौरान बजने वाले लाऊंड स्पीकरों के खिलाफ मुहिम भी चलाई थी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here