[ad_1]

ट्रॉली में भरकर ओले लाए किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सोमवार रात से हो रही ओलावृष्टि बारिश के चलते खेतों में पककर खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद होने से मायूस किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर बड़ामलहरा तहसील क्षेत्र के तीन दर्जनों ग्रामों के किसानों ने मंगलवार को नेशनल हाइवे बन्धा तिराहा पर चक्का जाम कर दिया है।
किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि किसानों को उचित मुआवजा देना होगा। खेतों में खड़ी किसानों की चना, मटर और गेंहू की फसलें बर्बाद हो गईं। यहां किसान अपने ट्रैक्टरों में ओले भरकर ले आए। जाम स्थल पर काफी देर तक कोई प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा था। जबकि मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू चौहान और रामसिया भारती पहले पहुंच गईं थीं।

CM ने किया विदिशा के गांवों का दौरा…
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के पटवारी खेड़ी, घुरदा मड़ी गांव में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाया। सीएम ने कहा कि किसान चिंता न करें, प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से होगा, जिससे किसानों को भरपूर राहत दी जा सके।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य जारी है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी हीला हवाली नहीं करें और पारदर्शी तरीके से नुकसान का सर्वे करें। उन्होंने कहा कि सर्वे सूची पंचायत भवन पर प्रदर्शित की जाएगी और आपत्ति होने पर उसका भी निराकरण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link



