Home मध्यप्रदेश Mp News:बैग व्यापारी पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, सिंधी समाज...

Mp News:बैग व्यापारी पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, सिंधी समाज ने खुश होकर Sp को 21 हजार इनाम में दिए – Four Accused Arrested For Attacking Bag Trader, Sindhi Society Happily Gave Sp 21 Thousand As Reward

43
0

[ad_1]

सिंधी समाज ने एसपी को भेंट की 21 हजार की राशि

सिंधी समाज ने एसपी को भेंट की 21 हजार की राशि
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बैग व्यवसायी संजय पोहानी के आरोपियों को पकड़ने पर कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिससे खुश होकर सिंधी समुदाय के लोगों ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए सीएसपी विजय प्रताप सिंह के हाथ में 21 हजार की राशि इनाम के रूप में भेंट की। बता दें 24 फरवरी को बैग व्यवसायी संजय पोहनी के साथ बाहरी बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिससे अक्रोशित सिंधी समाज के लोगों ने कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं, आरोपियों को पकड़वाने वाले को 21 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी, जिस पर एसपी सुनील जैन ने तीन टीआई समेत साइबर सेल को मिलाकर एक टीम गठित कर आरोपियों के गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान साइबर टीम को आरोपी बाइक के साथ दमोह जाते दिखे, जिस पर पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दमोह जिले रवाना हुई। कटनी पुलिस ने दमोह जिले से दो शातिर बदमाश शरीफ और उसके अन्य एक साथी को घेराबंदी कर पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि बैग व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें अजय और आनंद निषाद ने संजय पोहानी को मारने के लिए 40 हजार की सुपारी दी थी, जिसकी पेमेंट पिंटू यादव द्वारा दी गई।

कटनी पुलिस ने पूरे मामले पर अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल सिंधी समाज के लोगों से मिले 21 हजार और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की 10 हजार की राशि साइबर और गठित टीम को देने की बात एसपी सुनील जैन ने कही है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here