[ad_1]
बालाघाट41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट में 8 मार्च को धुरेड़ी पर कोसमी में चाकूबाजी के आरोपी के भाई पप्पु उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे के नहर पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढाबे को 11 मार्च की देर शाम पुलिस बल की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।
नायब तहसीलदार नितिन चौधरी का कहना है कि तहसील कार्यालय से नहर पर अतिक्रमण कर बनाए ढाबे के बेदखली के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है। माना जा रहा है कि पप्पु नगपुरे के ढाबे को हटाने की यह कार्यवाही, आरोपी के भाई होने पर की गई है। जिस जगह से ढाबे को अतिक्रमण बनाकर हटाया गया है, उस जगह पर और भी लोगों का अतिक्रमण है। गत दिवस अतिक्रमण को लेकर की गई नाप जोप के सवाल पर तहसीलदार चौधरी ने कहा कि नियमानुसार नोटिस जारी कर शासकीय जमीन पर यदि अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे भी हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link



