Home मध्यप्रदेश पाइपलाइन दुरुस्त करने नपा अमला कर रहा कड़ी मशक्कत | NAPA staff...

पाइपलाइन दुरुस्त करने नपा अमला कर रहा कड़ी मशक्कत | NAPA staff is trying hard to repair the pipeline

17
0

[ad_1]

खरगोन12 मिनट पहले

शहर में लगातार कही 4 तो कहीं 5वें दिन भी जलप्रदाय नहीं हुआ। शुक्रवार को इतनी राहत रही कि बिस्टान रोड पर फटी मुख्य पाइप लाइन दुरुस्त होने से कुछ इलाकों में सप्लाई शुरु होने के साथ ही टैंकरों के जरिए पानी की भरपाई शुरु हो सकी। डायवर्सन रोड पर तोड़ी गई पुरानी टंकी का मलबा हटाने का काम शुक्रवार को भी जारी रहा।

नतीजतन टंकी के भार से करीब आधे शहर में सप्लाय होने वाली टूटी पाईप लाईनें दुरुस्त नहीं हो सकी। जिससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। करीब आधे शहर में पेयजल संकट से छुटकारा मिलता नजर नहीं आ रहा है।

इन इलाकों में नहीं हुआ जलप्रदाय

शहर के भावसार मोहल्ला, गुलाब नगर, बीटीआई रोड, इस्लामपुरा, गौरिधाम कॉलोनी, श्रीनाथ कॉलोनी, ईश्वरीय नगर, चमेली की बाड़ी, भोकले कॉलोनी, चौहान की बाड़ी, पटेल नगर सहित जैतापुर क्षेत्र के कुछ हिस्से में डायवर्सन रोड स्थित टंकी से ही जलप्रदाय होता है, नतीजतन यहां दुरुस्ती का काम जारी होने से फिलहाल सप्लाय शुरु होने के कोई आसार नही है। करीब 1000 से अधिक घरों में शुक्रवार को भी पेयजल नहीं पहुंच पाया।

टैंकर के लिए नपा कार्यालय में करें संपर्क

जल शाखा प्रभारी कमलाकांत जोशी ने बताया कि मुख्य पाईप लाईन सुधार कार्य के चलते जिन इलाकों में पेयजल वितरण नहीं हो रहा वहां टेंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। जिन क्षेत्रों में समस्या है, वहां के रहवासी नपा कार्यालय में नाम. पता दर्ज करा सकते है। टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। जोशी ने बताया कि पेयजल पाइप लाइन को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शहर में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से पेयजल वितरण जारी है जो देर रात तक जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here