महुआ मित्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी उद्योगपति बना सरकारी गवाह

नई दिल्ली: रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी अप्रूवर यानी सरकारी गवाह बन गया है. रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद में सरकारी गवाह बन गया और दावा किया कि उसने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए राज्यसभा सांसद महुआ के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था.
दरअसल, दर्शन हीरानंदानी का यह बयान महुआ मोइत्रा के लिए किसी से झटके से कम नहीं है, क्योंकि दर्शन का बयान मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि मामले में शुक्रवार को सुनवाई से पहले आया है, जिन्होंने उन पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक व्यवसायी से ‘रिश्वत’ लेने का आरोप लगाया था.
.
Tags: Mahua Moitra
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 21:42 IST
Source link