Chhatarpur Swarg Rath News: पत्नी के अंतिम संस्कार में पीड़ा हुई तो अंतिम सफर के लिए बनवाया स्वर्ग रथ

Publish Date: | Wed, 30 Nov 2022 09:44 AM (IST)
-छतरपुर का समर्पण क्लब सभी समाजों को उपलब्ध कराता है रथ
-समाजसेवी जयनारायण की पहल में अन्य साथियों ने भी किया सहयोग
Chhatarpur Swarg Rath News: छतरपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अंतिम संस्कार बिना किसी परेशानी केहो और अंतिम यात्रा में मृतक के प्रति आदर भाव झलके,यह हर स्वजन चाहता है परंतु कभी-कभी परिस्थितिवश ऐसा नहीं हो पाता। कोरोना काल में ऐसे हजारों मामले सामने भी आए। छतरपुर केसमाजसेवी जयनारायण अग्रवाल ने 2020 में कोरोनाकाल में खुद यह पीड़ा महसूस की तो उन्होंने अपनी समर्पण संस्था के साथियों के सहयोग से सार्वजनिक उपयोग केलिए स्वर्ग रथ बनवा दिया, जो सभी समाज के लोगों की अंतिम यात्रा के लिए उपलब्ध करावाया जाता है।
समाजसेवी जयनारायण अग्रवाल बताते हैं एक जून 2020 को पत्नी गायत्री देवी अग्रवाल का निधन हुआ। पत्नी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए जिस वाहन में लेकर गए उसे देखकर पीड़ा हुई। यह पीड़ा मन में चुभ रही थी। ऐसे में शोकसभा में सहयोगी बैठने आए तो उन्हें मन की बात बताई। वैसे भी भागमभाग युग में अंतिम यात्रा में शामिल होने ज्यादातर लोग वाहनों से पहंुचते हैं। पार्थिव शरीर को कंधा देने लोग एक-दूसरे का मुंह ताकते हैं। ऐसे में उन्होंने तय किया ऐसा वाहन होना चाहिए, जो पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएगा। उसी समय अंतिम यात्रा के लिए 18 लाख की लागत से इंदौर से स्वर्ग रथ तैयार कराया।
समर्पण क्लब करता है संचालन: रथ का रखरखाव व संचालन समर्पण क्लब करता है। जयनारायण अग्रवाल क्लब के अध्यक्ष हैं। रथ शमसान घाट पर उपलब्ध रहता है, और निर्धारित शुल्क अदा कर स्वर्ण रंग का स्वर्ग रथ सभी समाज के लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। रथ पर हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मों के लोगों के बीच सद्भाव को बनाए रखने के लिए स्लोगन भी लिखवाए गए हैं। इसमें पार्थिव शरीर को ससम्मान रखने के साथ-साथ स्वजन के बैठने के लिए भी पर्याप्त स्थान है।
Posted By: anil tomar
Source link