मध्यप्रदेश

समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने मंदिर निर्माण में 5 करोड़ रु. दिए | Social worker Ashok Arora Ganganagar contributed Rs 5 crore for the construction of the temple. Given

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Social Worker Ashok Arora Ganganagar Contributed Rs 5 Crore For The Construction Of The Temple. Given

नीमच9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विश्व विख्यात स्थल महामाया भादवा माता का दिव्य मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण इन दिनों जोरशोर से चल रहा है। मां भादवा का मंदिर अपने आप में अनूठा होगा। भव्य मंदिर की डिजाईन को गुजरात की प्रसिद्ध आर्किटेक वर्षा बेन ने तैयार किया है।

रविवार को भादवा माता के आस्था भवन पर मंदिर निर्माण में बेहतर से बेहतर कार्य के लिए कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मास्टर प्लॉन के तहत होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा मंदिर निर्माण में बड़ा योगदान दिया जा रहा है। श्री अरोरा माताजी के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण का पूरा काम अपने जिम्मे लिया है। करीब पांच करोड़ से अधिक की राशि अरोरा द्वारा मंदिर निर्माण में खर्च की जाएगी।

भादवा माता दीन- दुखियों की सहारा है। माताजी के दरबार में आने वाला भक्त कोई खाली हाथ नहीं जाता है। चाहे लकवा पीड़ित हो या फिर अन्य बीमारियां। किसी की आंख चली गई हो या फिर बीमार। माताजी की भक्ति में इतनी शक्ति है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति कुछ दिनों में ही माता के दरबार में चलने-फिरने लग जाता है।

मास्टर प्लॉन का काम पिछले कई सालों से धीमी गति से चल रहा था, लेकिन प्रशासन और समाजसेवियों के प्रयास से अब माता का दिव्य मंदिर बनने जा रहा है। पिछले करीब दो माह से निर्माण जारी है। आने वाले कुछ ही माह में भक्तों को एक उद्भूत और दिव्य मंदिर दिखेगा, जिसकी पराक्रम से भक्तों में नई उर्जा का संचार होगा। बावड़ी से लेकर मंदिर परिसर चकाचक होंगे। मास्टर प्लॉन के तहत करीब 26 करोड़ के विकास कार्य मंदिर में होने है। इसमें समाजसेवी भी शामिल है।

भादवामाता के भक्त अशोक अरोरा गंगानगर ने मंदिर परिसर का काम अपने हाथ में लिया है। 5 करोड़ से अधिक की राशि मंदिर निर्माण में ही खर्च करेंगे। उनके द्वारा माताजी गर्भगृह, बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, शिवजी का सभा मंडप, झरोखे, बावडी निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!