संसद सुरक्षा में चूक का गुरुग्राम कनेक्शन, पुलिस के ‘हत्थे चढ़ा’ ऑटो चालक विक्की शर्मा, इसी के घर रची गई थी साजिश

नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को इस वारदात के पीछे गुरुग्राम कनेक्शन के होने की संभावना नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस ने शाम को गुरुग्राम स्थित सेक्टर 7 एक्सटेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर-67 पर रेड की. यह वही मकान है, जहां इस वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले आरोपी रुके थे. इस मकान के मालिक विक्की शर्मा उर्फ विक्की जंगली और उसकी पत्नी को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि विक्की का आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
दिल्ली पुलिस के साथ-साथ गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है. विक्की शर्मा पेशे से ऑटो चालक है. बताया जा रहा है कि 80 से 90 के दशक में वो फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य था. वहीं, आसपास के लोग और आरडब्ल्यूए के प्रधान और महासचिव ने भी विककी के चाल चलन को लेकर पुलिस के सामने गंभीर सवाल उठाए हैं. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी मौके पर घर में मौजूद बच्ची से पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- सेना भर्ती की तैयारी, मां-बाप मजदूर, जानें कौन है संसद का घुसपैठिया अमोल शिंदे?
विक्की के गैंगस्टर्स से हैं संबंध
पुलिस के मुताबिक विक्की शर्मा नशा करने का आदी है. उसके गैंगस्टर से संबंध रहे हैं. वो अपराधिक गतिवधियों में शामिल रहा है. वो गुरुग्राम में पत्नी और बेटी के साथ रहता है. उसकी 13 साल की बेटी ने बताया कि सागर को वो जानती है क्योंकि वो पहले भी आता रहता था. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने से एक दिन पहले भी वो आया था. पुलिस का दावा है कि इसी घर में संसद हमले की साजिश रची गई.
विजिटर गैलरी से कूदकर लोकसभा पहुंचे घुसपैठी
दिल्ली पुलिस ने आज लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी लोकसभा की गैलरी के माध्यम से छलांग लगाते हुए कार्यवाही के बीच पहुंचे. उनके हाथ में स्मोक स्प्रे था, जिसकी मदद से उन्होंने पूरी संसद में रंग-बिरंगा धुआं फैला दिया. वो एक लोकसभा सांसद द्वारा जारी विजिटर पास की मदद से गैलरी में दाखिल हुए थे.
.
Tags: Parliament news, Parliament Winter Session
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 19:39 IST
Source link