‘You are an RSS man, I will get your uniform removed’ | ‘तू आरएसएस का आदमी है, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा’: लिस्टेड गुंडे ने चौकी प्रभारी को धमकाया, खेत में जुआ खेलते पकड़ाया – Khandwa News

मक्के की फसल में खेल रहे थे जुआ।
खंडवा में लिस्टेड गुंडे कलीम खान को उसके दोस्तों के साथ जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा हो गया। कलीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता की और उनके आरएसएस संगठन से जुड़ा होने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी को धमकाया कि तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।
.
पंचनामा बनाते वक्त पुलिस के पक्ष में बयान देने वालों से कहा कि मेरे खिलाफ बोले तो गांव में रहना मुश्किल कर दूंगा। काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। इसके बाद पुलिस गुंडे कलीम खान को थाने ले आई। इस दौरान चार जुआरियों को पकड़ा गया। वहीं दो लोग भाग निकले।
पंधाना टीआई दिलीप देवड़ा ने बताया कि खिराला गांव में जुआ चल रहा है। सूचना पर बोरगांव बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। खेत में लगी मक्के की फसल की आड़ में जुआ चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए 6 जुआरी मक्के की फसल में भागे।
पुलिसकर्मियों ने फसल से ढूंढकर चार जुआरियों को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से 2486 रूपए नकद, 156 तांस के पत्ते और तीन मोबाइल सहित एक बाइक जब्त की गई है। इनकी कुल कीमत 88 हजार 486 रूपए है।
चार आरोपी पकड़ाए है, दो भाग निकले
आरोपियों में खिराला निवासी कलीम खां (38), अब्दुल कादर (40), नदीम खान (26) व शेख रईस (40) निवासी बोरगांव है। जबकि, भागने वाले आरोपियों में फिरोज निवासी इस्लामपुर, साबिर शाह निवासी ग्राम खिराला है। कलीम पर मारपीट, चोरी व अन्य मामले पहले से दर्ज हैं। कलीम ने मौके पर चौकी प्रभारी यादव से बहस की। उन्हें धमकाया कि तुम आरएसएस संगठन से जुड़े हो।
1 घंटे तक किया हंगामा, गवाहों को भी धमकाया
जब मौके पर पुलिस पंचनामा बना रही थी तो मौजूद गवाहों को भी उसने धमकाया। बोरगांव चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव ने बताया पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए गुंडे कलीम ने हंगामा किया। नए कानून में मौके पर वीडियो बनाया जाता है, वीडियोग्राफी ना हो सके इसलिए उसने हंगामा किया।
Source link