म्यूचुअल फंड से पैसा बनाने का यह फॉर्मूला, जिसने जान लिया उसकी तो निकल पड़ी

हाइलाइट्स
म्यूचुअल फंड का रिटर्न आमतौर पर एफडी से ज्यादा होता है.
भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
MF में जोखिम ज्यादा होता है.
नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investment) में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. इसका कारण है पिछले कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड की कई स्कीमों में मिला अच्छा रिटर्न. अगर हम साल 2022 की ही बात करें तो इस साल अब तक इक्विटी म्यूचुअल फंड की मल्टीकैप कैटेगिरी 13.4 रिटर्न दे चुकी है. लॉर्जकैप का रिटर्न 7 फीसदी है. मिडकैप कैटेगिरी ने 10.6 फीसदी मुनाफा निवेशकों को इस साल दिया है. म्यूचुअल फंड में निवेश, बाजार जोखिमों के अधीन है. लेकिन, अगर इनमें सोच-समझकर निवेश किया जाए तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड में बाजार की कम जानकारी रखने वाले निवेशकों के लिए SIP के माध्यम से निवेश करना सबसे सही और सुरक्षित है. अगर बाजार स्थिर है और भविष्य में ऊपर जाने के आसार हैं तो लार्ड कैप फंड में निवेश करना फायदेमंद होता है. किसी भी फंड में निवेश से पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर करें. सिप चुनते वक्त फंड की रेटिंग जरूर चेक कर लें. जिन फंड की रेटिंग 4-5 स्टार हो, उनमें निवेश करना ठीक रहता है. वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि जो निवेशक टेंशन नहीं लेना चाहते और लम्बे समय में अच्छा रिटर्न शेयर मार्केट से पाना चाहते हैं, उन्हें म्यूचुअल फंड में जरूर निवेश करना चाहिए.
बाजार गिरे तो ऐसे बचें नुकसान से
म्यूचुअल फंड में तब नुकसान होता है, जब शेयर बाजार में गिरावट आती है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों बाजार पर नजर बनाए रखनी चाहिए. अगर शेयर बाजार अपने पीक से 20 प्रतिशत गिरे तो लार्ज कैप से मिड कैप में स्विच कर जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि बड़ी कंपनी के शेयर 20-30 प्रतिशत टूटेंगे तब छोटी और मध्यम कंपनियों के शेयर 50-60 प्रतिशत तक गिर सकते हैं.
ऐसे में इन्हें खरीदने में फायदा यह होगा कि जैसे ही बाजार ठीक होगा तो आप जल्दी मुनाफे में आ जाएंगे. जब बाजार पूरी तरह संभल जाए, तब फिर आप लार्ज कैप फंड में निवेश करें. आपको बहुत सारी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में पैसा नहीं लगाना चाहिए. म्यूचुअल फंड से पैसा कमाने के लिए 5 से 6 स्कीम काफी होती हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए म्यूचुअल फंड वित्तीय सलाहकार की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Personal finance, Systematic Investment Plan (SIP)
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 09:55 IST
Source link