[ad_1]
शाजापुर जिला मुख्यालय पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया मुख्य अतिथि रहे। विधायक अरुण भीमावद, कलेक्टर ऋजु बाफना और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रवि पाण्डेय विशिष्ट
.
समारोह में 36 बालिकाओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय, राज्य और संभाग स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन किया है। खेल, कला, साहित्य, संगीत, एनसीसी, मलखम्ब, लोकगीत और चित्रकला में इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।

जिला पंचायत अध्यक्ष सिसोदिया ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ने की सलाह दी। विधायक भीमावद ने बेटियों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया। कलेक्टर बाफना ने बेटियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मलखम्ब, तलवारबाजी और लाठी चलाने का प्रदर्शन हुआ। दिव्यांग बालिका योगिता जाधव के नृत्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। छात्राओं ने बाल विवाह रोकथाम पर लघु नाटिका प्रस्तुत की।
पुलिस अधिकारी जीएस चौहान ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताए। समारोह में कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और संस्था प्रमुख शामिल हुए।
[ad_2]
Source link



