Chhatarpur News: ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए बनेंगी पोषण वाटिका – Chhatarpur News: Chhatarpur News: ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए बनेंगी पोषण वाटिका

Chhatarpur News: छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले के कई ब्लाकों में सामुदायिक पोषण वाटिका बनाई जा रही हैं। छतरपुर में जर्मन संस्था के सहयोग से जीआईजेड टीम से सृजन संस्था इसके लिए काम कर रही है। वाटिका के निर्माण को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद सीईओ आरसी हालू, मनरेगा की एपीओ अभिलाषा श्रीवास्तव की मौजूदगी में सृजन के जिला समन्वयक रत्नेश असाटी ने सामुदायिक पोषण वाटिका शुरू करने के लिए जानकारी दी।
कामयाब रहा पायलट प्रोजक्ट
उन्होंने सीहोर जिले के इछावर ब्लाक और छतरपुर जिले के बिजावर ब्लॉक के ग्राम रगौली में पायलट प्रोजेक्ट के दौरान विकसित पोषण वाटिका की कामयाबी के वीडियो दिखाकर बेहतर काम करने की प्रेरणा दी। असाटी ने बताया वर्ष 2019 से छतरपुर सहित प्रदेश के दो जिलों में पोषण वाटिका को लेकर जर्मनी की संस्था के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी से इस साल पोषण वाटिका पूरे मध्य प्रदेश में शुरू कर दी गई हैं। छतरपुर जिले में 75 पोषण वाटिका शुरू करने का लक्ष्य है। फिलहाल जिले के 4 ब्लाकों में काम शुरू हो गया है। छतरपुर ब्लाक में 19 गांवों का चयन किया गया है। इनमे से बनगाएं, सौंरा, बरकौन्हा और खोंप में पोषण वाटिका का काम शुरू कर दिया गया है।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया गांवों में महिलाओं के समूह बनाकर शासन की ढ़ाई एकड़ जमीन पांच साल के अनुबंध पर देकर महिलाएं सब्जी, फल, फूल उगाने के साथ ही खेती करेंगी। इससे उन्हें पौष्टिक भोजन तो मिलेगा ही बाजार में अपना उत्पादन बेचकर वे आमदनी भी ले सकेंगी। कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, पशु चिकित्सा, एसआरएलएम विभागों के प्रतिनिधि, धौरी, कालापानी, बरकौंहा, रमपुरा, रनगवां, मातगुवां, बनगाएं, सौंरा, खोंप, बरायच खेरा, गुरैया, बृजपुरा, सरानी, महेबा और कैंडी आदि पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे। सृजन संस्था के फील्ड वर्कर रामविशाल नामदेव, कस्तूरी कुशवाहा, प्रीति सोनी और उदल प्रसाद ने सहयोग किया।
Morena News: हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना को मिली जमानत, 27 घंटे बाद जेल से छूटे
Posted By: Nai Dunia News Network
Source link