बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे दोनों, सेना के वाहन से टकराकर गई जान | Both were going to see the boy for their daughter, died due to collision with army vehicle

बीना19 मिनट पहले
मालथौन ब्लॉक के बरोदिया कलां में रविवार को एक साथ पति-पत्नी की अर्थी उठी, तो हर आंख नम हो गई। नगर में मातम का माहौल है। दरअसल, शनिवार को बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे माता-पिता की बाइक को सेना के वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों की मौत हो गई थी। कैंट पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। दोपहर को पति और पत्नी की एक साथ अर्थी श्मशान घाट के लिए नगर में निकली।
बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे पति-पत्नी
बरोदिया कलां निवासी प्रदीप जैन बर्तन व्यापारी हैं। उनकी पत्नी साधना जैन जो ग्रांट गांव में प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थी। शनिवार को बरोदिया कलां से दोनों बाइक पर सवार होकर सागर जा रहे थे। उन्हें अपनी अतिथि शिक्षक बेटी सुरभि जैन के लिए लड़का देखना था। नेशनल हाईवे पर सागर के गढ़पहरा के पास सेना के वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई थी।
सेना के इस वाहन ने पति-पत्नी सवार बाइक को मारी थी टक्कर।
बेटे ने दी मुखाग्नि
जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को दंपती के शव उनके पैतृक गांव बरोदिया कलां पहुंचे। हर किसी की आंखों में आंसू निकल आए। गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार और गांव वालों ने अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां की उसके बाद पति और पत्नी की अर्थी एक साथ जब उठाई गई तो गांव का हर कोई व्यक्ति दुखी नजर आया।
बरोदिया कलां के मुक्तिधाम में ही उनके बेटे स्वप्निल जैन ने अपने माता-पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। बता दे कोरोना काल के दौरान उनका बेटा इंदौर से अपने गांव आ गया था और अपने पिता के साथ ही दुकानदारी में साथ दे रहा था।

श्मशान घाट में दोनों पति-पत्नी को एक साथ मुखाग्नि दी गई।

नगर में एक साथ निकली पति-पत्नी की अंतिम यात्रा देखकर लोग के आंखों से निकले आंसू।
Source link