Multibagger Stock: शेयर हो तो ऐसा, 10 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति, अब भी दे रहा धांसू रिटर्न

नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Share Market) में आप अपने निवेश से कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं? शायद 20%, 50% या 100%. लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) में आपको हजारों फीसदी रिटर्न तक मिल सकता है. मार्केट में ऐसे कई सारे शेयर्स हैं, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक शेयर देश की सबसे बड़ी स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूबिंग कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) का है. इस शेयर ने महज 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
एपीएल के शेयर 2 दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. 2 दिन पहले यह 10 महीने में 82 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था. इसके शेयर फिलहाल 1715.15 रुपये के भाव पर हैं. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह अभी करीब 17 फीसदी उछल सकता है.
10 साल में 11334 फीसदी की उछाल
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो महज 10 साल में इसने 88 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया. दरअसल, इसके शेयर 13 सितंबर 2013 को महज 15 रुपये में मिल रहे थे. अब यह 11334 फीसदी ऊपर 1715.15 रुपये पर है.
10 महीने में 82 फीसदी की तेजी
पिछले साल 10 नवंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 990 रुपये पर था. इसके बाद 10 महीने में ही यह 82 फीसदी से ऊपर उछलकर 6 सितंबर 2023 को 1806.20 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Earn money, Investment, Investment and return, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 07:00 IST
Source link