Home मध्यप्रदेश The body of a mechanic who drowned in Piplai pond of Khargone...

The body of a mechanic who drowned in Piplai pond of Khargone was found | खरगोन के पिपलई तालाब में डूबे मिस्त्री का शव मिला: एसडीआरएफ टीम ने 32 घंटे की मशक्कत के बाद 12 फीट गहरे पानी से निकाला – Khargone News

35
0

[ad_1]

खरगोन जिले के गोगावा थानाक्षेत्र के पिपलई तालाब में दसनावल निवासी 30 वर्षीय मिस्त्री भोला बंजारा का शव 32 घंटे की खोज के बाद मिला। शनिवार को भोला तालाब में नहा रहा था। तैरते समय वह गहरे पानी में चला गया। डूबने से पहले उसने हाथ हिलाकर मदद मांगी। मौके

.

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

थाना प्रभारी मंसाराम रोमडे ने बचाव कार्य के लिए खरगोन से एसडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम ने दो दिन तक सर्च अभियान चलाया। 12 फीट गहरे तालाब में खोज के लिए बड़वाह से गोताखोर और खंडवा से ऑक्सीजन मास्क रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया। रविवार की देर शाम को एसडीआरएफ टीम को सफलता मिली। भोला का शव पानी में तैरता हुआ मिला। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।

ठेकेदारी करता था युवक

ग्रामीणों के अनुसार भोला क्षेत्र मिस्त्री का काम करता था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके में रह रही है। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। गोगांवा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here