Home मध्यप्रदेश The Woman Police Station In-charge Beat Up The Rape Victim, In-charge Said...

The Woman Police Station In-charge Beat Up The Rape Victim, In-charge Said Allegation Is Baseless – Madhya Pradesh News – Shahdol News:महिला थाना प्रभारी पर लगा दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट का आरोप, प्रभारी ने कहा

15
0

[ad_1]

महिला थाने में शिकायत करने गई फरियादिया के साथ थाना प्रभारी द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से की गई है। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक से की गई शिकायत में पीड़िता ने उल्लेखित किया है कि उसके साथ प्रदीप रैदास नाम के लड़के ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसकी रिपोर्ट लिखाने मैं गत 29 मार्च को महिला थाने पहुंची एवं वहां मैंने थाना प्रभारी वर्षा बैगा को आपबीती बताई। मेरी बात सुनने के बाद वे क्रोध में आ गईं एवं उठकर मुझे बाल पकड़कर थप्पड़, घूसे से मारने लगीं और बोली ज्यादा बात मत कर। मैं पुलिस अधीक्षक के पास गई एवं सारी बात बताई। जिस पर उन्होंने मुझे पुनः महिला थाने भेजा और बोले जाओ रिपोर्ट लिखवाओ, तो मैं पुनः महिला थाने गई तो महिला थाना प्रभारी ने पहले तो मुझे पुनः गालियां दीं फिर एफआईआर लिखी।

ये भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मृत 10 लोगों के परिजनों से मिले जीतू पटवारी, बोले-यह सरकार की विफलता

पीडिता का आरोप है कि महिला थाना प्रभारी ने मुझसे कहा कि मजिस्ट्रेट के यहां के बयान में ज्यादा मत बोलना, जितना रिपोर्ट में लिखा है बस वही बोलना। नहीं तो मैं तेरे को बताती हूं, तू ज्यादा होशियार बन रही है। थाना प्रभारी ने वहां मौजूद दुसरे पुलिसकर्मी से कहा कि इसको नोटिस दो कि ये अपनी प्रेग्नेंसी का सबूत लाए एवं सोनोग्राफी एवं पर्चा लाए, जबकि मैंने उन्हें बता दिया था कि मैं किसी डॉक्टर के पास नहीं गई थी। आरोपी प्रदीप ने ही मुझे प्रेग्नेंसी जांच किट लाकर दिया था एवं प्रेग्नेंसी निकलने पर वो किट लेकर चला गया और बोला कि मैं डॉक्टर से बात कर लूंगा।

ये भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बोले- तेजस्वी यादव नहीं बनेंगे सीएम, अखिलेश बनना चाहते थे मुस्लिमों के नेता

उसने (आरोपी) मुझे दूध के साथ कोई दवा पिला दी मैं नहीं जान पाई, फिर मुझे पेट में दर्द होने लगा एवं मुझे कमरे में 3-4 दिन बाद एक गोली का रेपर मिला। मैंने प्रदीप से डॉक्टर के पास ले जाने को कहा तो बोला सब ठीक हो जाएगा। मैं तुमसे शादी कर लूंगा। उक्त बातें मैंने थाना प्रभारी वर्षा बैगा को स्पष्ट रूप से बताई थीं। मैंने थाना प्रभारी से कहा कि आपने मेरे साथ मारपीट क्यों की, मेरी क्या गलती थी। क्या वो लड़का आपका रिश्तेदार है तो वो बोली हां वो मेरा भाई लगता है। वो जब भी मुझे जांच के लिए बुलाती हैं तो मेरे साथ बदसलूकी करती हैं। गत 3 मार्च को मुझे थाना बुलाकर गाली-गलौच करके भगा दिया गया। पीड़िता ने उक्त आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

महिला थाना प्रभारी वर्षा बैगा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, जिससे पीड़िता परेशान होकर, बढ़ा-चढ़ा कर शिकायत कर रही है। मारपीट करने वाली बात निराधार है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here