Home मध्यप्रदेश Fire breaks out in a textile factory in Burhanpur | बुरहानपुर की...

Fire breaks out in a textile factory in Burhanpur | बुरहानपुर की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग: कोई हताहत नहीं, दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, बस्ती खाली कराई गई – Burhanpur (MP) News

35
0

[ad_1]

बुरहानपुर के आलमगंज क्षेत्र स्थित हनुमान साइजिंग उद्योग में शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। आस-पास के कई मकानों के कांच चटक गए। फैक्ट्री में रखी कपड़ा गठानें, मशीनें जल गई। कपड़ा फैक्ट्री उद्योगपति जगदीश लाठ, रोहित पोद्दार की है। पिछले साल भ

.

जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद आसपास के मकानों को खाली कराया गया है। मौके पर नगर पालिक निगम बुरहानपुर के अलावा नेपानगर, शाहपुर से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं। आग से फैक्ट्री को बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है, पिछले साल भी यहां आग भड़की थी।

आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है, पिछले साल भी यहां आग भड़की थी।

पिछले साल भी लगी थी आग बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इसी फैक्ट्री में 13 जुलाई 2023 को रात 10 बजे आग लगी थी। इस बार फिर यहां अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री संचालक रवि पोद्दार, राम अवतार पोद्दार, जगदीश लाठ मौके पर पहुंचे हैं।

दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। मौके पर एसडीएम पल्लवी पुराणिक, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार रामलाल पगारे, गणपति नाका थाना प्रभारी पहुंचे हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बस्ती को आगे, पीछे से खाली कराया बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने बताया- “हनुमान साइजिंग में आग लगी है। फायर फाइटर, नगर निगम की टीम, सारा राजस्व का अमला, पुलिस प्रशासन, राहत टीमें काम कर रही हैं। आगे-पीछे की रहवासी बस्ती को खाली करा लिया गया है। रहवासी क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित होने को लेकर आगे जांच करेंगे। आग पर बहुत हद तक काबू पा लिया गया है।

खबर अपडेट की जा रही है…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here