मध्यप्रदेश

Changes will be implemented from October 17 | 17 अक्टूबर से लागू होंगे बदलाव: वेरावल-जबलपुर, जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में बदलाव – Bhopal News

यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे ने वेरावल-जबलपुर, जयपुर-हैदराबाद सहित पांच ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 17 अक्टूबर से लागू होंगे।

.

{ 11463/11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस : वेरावल से 17 अक्टूबर से चलने वाली 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन देर रात 1:32 बजे एवं प्रस्थान 1:35 बजे तथा उज्जैन आगमन 2:30 बजे एवं प्रस्थान 2:40 बजे होगा। इसी प्रकार 19 अक्टूबर से वेरावल से चलने वाली 11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन देर रात 1:32 बजे एवं प्रस्थान 1:35 बजे तथा उज्जैन आगमन 2:30 बजे एवं प्रस्थान 2:40 बजे होगा।

{ 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस: 18 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन देर रात 2:15 एवं प्रस्थान 2:20 बजे होगा।

{17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस : 22 अक्टूबर से जयपुर से चलने वाली 17019 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा आगमन 1:19 बजे एवं प्रस्थान 1:21 बजे होगा एवं उज्जैन आगमन देर रात 2.15 बजे एवं प्रस्थान 2:20 बजे होगा।

{ 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस : 17 अक्टूबर से जबलपुर से चलने वाली 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन रात 11:50 बजे एवं प्रस्थान रात 12.00 बजे होगा।

{ 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस : 17 अक्टूबर से जबलपुर से चलने वाली 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन रात 11:50 बजे एवं प्रस्थान रात 12.00 बजे होगा।

यहां जानकारी लें: ट्रेनों के आगमन/ प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के हाल्ट और शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianra il.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!