दिल्लीवालों अब तो खुश हो जाओ…सुधर गई है हवा की सेहत, शुक्रवार के मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट – delhi aqi update central pollution control board latest report imd 27 september weather forecast

नई दिल्ली. बरसात का मौसम बीतते ही देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के साथ ही प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ जाती हैं. सर्दी का मौसम आते ही एयर पॉल्यूशन की स्थिति इस हद तक गंभीर हो जाती है कि खुली हवा में सांस लेना दूभर हो जाता है. दिल्ली की आवोहवा ठंड के समय इतनी खराब हो जाती है कि उसमें सांस लेना स्मोकिंग करने के समान हो जाता है. बुधवार 25 सितंबर को दिल्ली का AQI 235 तक पहुंच गया था. इसे गंभीर माना गया था. गुरुवार को AQI 97 रिकॉर्ड किया गया. यह संतोषजनक श्रेणी है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गुरुवार को ‘खराब’ श्रेणी से सुधर कर ‘संतोषजनक’ स्तर पर पहुंच गया है. एक दिन पहले (25 सितंबर) ही महानगर में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 26 सितंबर को दिल्ली का एक्यूआई 97 के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया. मानसून के विदा होने के साथ ही बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट हुई और एक्यूआई 235 दर्ज किया गया था.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 23:49 IST
Source link