मध्यप्रदेश

Railway maintenance work is to be done in Vijayawada division | विजयवाड़ा मंडल में होना है रेलवे मेंटेनेंस कार्य: 4 ट्रेनों के रूट बदले, नहीं रुकेंगी विजयवाड़ा स्टेशन पर – Bhopal News


अगर आप (विशाखापट्टनम – हजरत निजामुद्दीन व नई दिल्ली – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस एक्सप्रेस से यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल तीसरी लाइन के के कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए हैं। इसम

.

इन ट्रेनों के रूट हुए परिवर्तित

  • 20806 (नई दिल्ली – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस) 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू – गुणढला होते हुए जाएगी।
  • 20805 (विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस) 10 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुणढला – रायनपाडू होते हुए जाएगी।
  • 12804 (हजरत निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस) 4 अगस्त और 7 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रायनपाडू – गुणढला होते हुए जाएगी।
  • 12803 (विशाखापट्टनम – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस) 5.08.2024 और 09.08.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुणढला – रायनपाडू होते हुए जाएगी।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!