27 lakh stolen from the house of a car accessories businessman | कार एसेसरीज कारोबारी के घर से 27 लाख की चोरी: वारदात के कुछ घंटे बाद कारोबारी ने गुड़गांव के हॉस्पिटल में तोड़ा दम – Gwalior News

कारोबारी के घर में चोरी के लिए दाखिल होता चोर, जो CCTV कैमरे में हुआ कैद।
ग्वालियर में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई है। एक कार एसेसरीज कारोबारी के सूने घर की कुंडी उखाड़ कर चोर 7 लाख रुपए कैश सहित 27 लाख रुपए के सोना-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। घर में चोरी की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद कार एसेसरीज कारोबारी की गु
.
कारोबारी लिवर कैंसर के चलते एक महीने हॉस्पिटल में भर्ती था। उनकी देखभाल के चलते पूरा परिवार दिल्ली में भर्ती था। शुक्रवार रात 11.30 दिल्ली से शव लेकर परिजन ग्वालियर पहुंचे हैं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। घटना माधौगंज स्थित गाढ़वे की गोठ की है। पुलिस ने चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी की मौत की खबर के बाद घर के बाहर का दृश्य
शहर के माधौगंज गाढ़वे की गोठ निवासी 52 वर्षीय मनोज अग्रवाल कारोबारी हैं। उनका कार एसेसरीज का व्यवसाय है। संजय कॉम्प्लेक्स में उनकी कार एसेसरीज की शॉप है। मनोज को लिवर कैंसर था। पिछले एक महीने से कारोबारी की तबीयत कुछ ज्यादा खराब थी। जिस पर उनको गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पिछले तीन से चार दिन से कारोबारी की हालत बेहद नाजुक थी। जिस कारण उनकी पत्नी, दोनों बेटे व बहू गुडगांव पहुंच गए थे। यहां गाढ़वे की गोठ में उनका मकान सूना था। इसकी भनक शहर में सक्रिय चोर गिरोह को थी। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात चोर गिरोह ने सूने मकान की कुंडी उखाड़ दी। इसके बाद वह अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 7 लाख रुपए नकद, लगभग 20 लाख रुपए के सोना-चांदी के गहने चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने अंदर भी अलमारी खोलने के लिए लॉक को उखाड़ दिया है। घर में चोरी का पता शुक्रवार शाम को उस समय चला जब कारोबारी का छोटा बेटा अभिषेक दिल्ली से ग्वालियर लौट रहा था। पड़ोसियों ने उसे घर की कुंडी उखड़ी होने की सूचना दी थी।

चोरी के बाद व्यापारी के घर में बिखरा पड़ा सामान
चोरी के कुछ घंटे बाद कारोबारी ने दम तोड़ दिया घर में चोरी की घटना का पता चलते ही कारोबारी मनोज अग्रवाल का छोटा बेटा अभिषेक ग्वालियर पहुंचा। वह पिता के इलाज के लिए कुछ कैश का इंतजाम करने ग्वालियर आ ही रहा था। ग्वालियर आते ही शाम को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शाम को घटना स्थल पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज किया है। अभी चोरी की घटना का पता लगे कुछ ही समय हुआ था कि गुड़गांव में कारोबारी ने भी दम तोड़ दिया। मनोज की मौत का पता चलते ही आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा खिंच गया। रात 11.30 बजे शव लेकर पहुंचे ग्वालियर दिल्ली से परिजन रात को 11.30 बजे शव लेकर ग्वालियर पहुंचे हैं। करोबारी की मौत की खबर और उससे पहले चोरी की घटना का पता चलते ही लोग गाढ़वे की गोठ पहुंचना शुरू हो गए थे। व्यापारी मनोज अग्रवाल का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर पुलिस ने चोरी की सूचना मिलते के बाद जब घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे चेक किए तो उनमें एक स्पॉट पर चोर कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक चेहरे पर साफी बांधकर हाथ में रॉड लेकर अंदर की तरह आ रहा है। चोर की उम्र 25 से 30 साल के बीच की लग रही है। वह नीले रंग का जींस व सफेद शर्ट पहने हुए है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
Source link