[ad_1]

बालू खनन एरिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में खनिज प्रचुर मात्रा में है, जिसका दोहन नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तरीके से कर रहे हैं। यह सब अकेले नहीं मिलकर बंदरबांट किया जाता है, जिससे हर महीने शासन को करोड़ों के राजस्व की क्षति होती है।
ताजा मामला गौरिहार ब्लॉक में मवई घाट के जुड़ीपुर में दो साल पहले अवैध रूप से लगाया गया लाखों रुपये का रेत का विशाल डंप माइनिंग अधिकारी व राजस्व अधिकारी द्वारा कार्रवाई कर जब्त किया गया था, जिसे आज गांव के कुछ स्थानीय लोग एवं नेतागण अधिकारियों के साथ साठ गाठ कर ट्रैक्टरों एवं ट्रकों के माध्यम से चोरी कर बेचा जा रहा है। इस मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है। बावजूद इसके करोड़ों की रेत खुलेआम करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
करोड़ों के राजस्व की क्षति
लोगों की माने तो यह प्रशासन व अधिकारियों की घोर लापरवाही है, जिससे शासन को लाखों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं, उक्त डंप से रेत चोरी करने लूटने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं।
जानकर सब बने अनजान
हालांकि, मामला मीडिया के प्रकाश में आने के बाद अब देखना यह होगा कि माइनिंग विभाग और राजस्व के अधिकारी आगे क्या कार्रवाई करते हैं या यूं ही मिलकर बंदरबांट करते रहते हैं।
[ad_2]
Source link



