Home मध्यप्रदेश They stopped the bus by blocking it with an auto, then boarded...

They stopped the bus by blocking it with an auto, then boarded it and beat up the conductors and looted cash and mobiles | फिल्मी स्टाइल में लूट: ऑटो अड़ाकर बस को रोका, फिर उसमें सवार होकर कंडक्टरों से मारपीट कर लूटा कैश और मोबाइल – Bhopal News

38
0

[ad_1]

भारत टॉकीज से मंडीदीप जा रही फीडर (नीली) बस को शनिवार की रात तीन बदमाशों ने पातरा पुल के पास फिल्मी स्टाइल में बस के आगे ऑटो अड़ाकर उसे रोका और उसमें सवार होकर लूटपाट की। आरोपियों ने बस के कंडक्टर के गले पर चाकू रख दिया। बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 8

.

रुपए छीनने के बाद बस में बैठे रहे, आगे जाकर दो को लूटा

जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक मंडीदीप निवासी 45 वर्षीय राजेश लौवंशी भोपाल से मंडीदीप के बीच चलने वाली राठौर ट्रैवल्स की फीडर (नीली) बस में कंडक्टर हैं। शनिवार की रात करीब 10:30 बजे बस यात्रियों को लेकर भारत टॉकीज से मंडीदीप जा रही थी। पातरा पुल के पास मदर इंडिया कॉलोनी निवासी नसीम उर्फ ब्रेकर ने बस के आगे ऑटो लगाकर उसे रोक लिया। नसीम व उसके दो साथी उसमें सवार हो गए। नसीम और साथियों ने राजेश और ड्राइवर के साथ मारपीट की और गले पर चाकू अड़ा दिया।

आरोपियों ने उनकी जेब में रखे आठ हजार रुपए छीन लिए। इसके बाद तीनों बस में ही बैठे रहे। जब बस गल्ला मंडी पहुंची, जहां से दूसरी बस के कंडक्टर मशकूर और शाहवर सवार हो गए। इन्हें देख आरोपियों ने मारपीट शुरू की, मशकूर के हाथ में चाकू और शाहवर के कान में चाकू से हमलाकर दिया। हमलाकर आरोपियों ने इन दोनों से तीन हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद कैपिटल पेट्रोल पंप के पास बस से उतर गए। उनका साथी ऑटो बस के पीछे लेकर चल रहा था। बाद में ऑटो में सवार होकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने लूटपाट में इस्तेमाल ऑटो जब्त कर लिया है। दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आए दिन करते हैं बसों में लूटपाट

राजेश के अनुसार आरोपी पिछले कई दिनों से बसों में लूटपाट कर रहे हैं। इनके खौफ के कारण कोई शिकायत नहीं करता है। हाल ही में जेल से छूटे नसीम की गैंग अक्सर मंडीदीप से भोपाल के बीच चलने वाली फीडर बस में लूटपाट करती है। रिहाई के दूसरे ही दिन उसने लूटपाट की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here