Home मध्यप्रदेश Those making and selling fake shampoos were caught | नकली शैम्पू बनाकर...

Those making and selling fake shampoos were caught | नकली शैम्पू बनाकर बेचने वाले पकड़ाएं: कैमिकल व नमक मिलाकर बनाते, फिर ब्रांडेड खाली बॉटलों में भर गली-गली बेचते – Ratlam News

38
0

[ad_1]

नकली शैंपू बनाकर नामी कंपनियों के नाम से बाजार व गली मोहल्लों में बेचने वाले चार लड़कों को रतलाम पुलिस ने पकड़ा है। यह चारों लड़के यूपी के रहने वाले है। जो कि शहर की एक होटल में किराये से रहते हुए नकली शैम्पू बना रहे थे।

.

स्टेशन रोड पुलिस थाना ने मुखबीर की सूचना पर शहर के दिलबहार चौराहा स्थित होटल सुख सागर की प्रथम मंजिल के आखरी रुम में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात दबिश दी। कमरे के अंदर चार लड़के शैम्पू की बोतलों की होट गन से प्लास्टिक में पैकिंग कर रहे थे। बॉटले देखते वह अलग-अलग कंपनियों की थी।

पुलिस की दबिश के दौरान चेहरा छिपाता युवक।

पुलिस की दबिश के दौरान चेहरा छिपाता युवक।

पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की तो बताया कि वह दिल्ली से शैम्पू की खाली बोतलें खरीदकर लाते है। जिनको अच्छी तरह साफ करके उनके अंदर सतरीटा कैमिकल पाउडर व नमक की मदद से नकली शैम्पू तैयार कर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में भरते है। बाद में गली-मोहल्लों में घूमकर उस शैम्पू को ब्रांडेड कंपनी का बताकर 30 से 40 प्रतिशत कम किमत में बेचते थे। इनके पास से शैम्पू बनाने व पैकिंग को लेकर लाइसेंस भी नहीं पाया।

ब्रांडेड कंपनियों की खाली बॉटल मिली

पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से शैम्पू बनाने की सामग्री डव, केश कांति, हिमालया. लोरेस, हेड एंड शोल्डर, केश किंग आदि कंपनियों के खाली व भरे डिब्बे जप्त किए। साथ ही पैकिंग करने की होट गन, प्लास्टिक की पन्नीया, नमक के पैकेट, 4-5 लीटर भरी सतरीटा कैमिकल की केन, एक टब, एक बाल्टी जप्त की।

इनके खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने नईम (22) पिता शफीक मोहम्मद, दानीश (20) पिता शफीक मोहम्मद, राहुल खान (21) पिता शेर मोहम्मद एवं राजुद्दीन (24) पिता शरीफ सभी निवासी ग्राम इस्लाम नगर टेडी बगीया थाना फाउन्डीनगर जिला आगरा (यूपी) के खिलाफ धारा 349,318(1), 318(2), 318(3), 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here