Food department took milk samples | खाद्य विभाग ने लिए दूध के सैंपल: केमिकल और मिलावटी दूध बेचने पर दूध विक्रेताओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – Shahdol News

ब्यौहारी नगर में काफी दिनों से मिलावटी दूध बिकने के शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाकर गुरुवार को दूध के सैंपल लिए। दुध विक्रेताओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिन लोगों के सैंपल लिए गए उनमें कमलेश पाल ग्रा
.
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से संदीप ट्रेडर्स में भी जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की और सभी ग्राहकों को खाद्य सामग्री के साथ बिल देने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग कि कार्रवाई से दूध विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई और कई लोग अपना दूध का डब्बा लेकर इधर-उधर गायब हो गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने दुग्ध विक्रेताओं मिलावट करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुग्ध विक्रेता केमिकल ना मिलाए, अपना लाइसेंस बनवा ले, लाइसेंस एमपी ऑनलाइन के किसी भी दुकान से बन सकता है, दुग्ध विक्रेता दूध बेचते समय अपना लाइसेंस और आधार कार्ड अपने साथ रखें और बिना लाइसेंस दूध बेचते पाए जानें पर कड़ी करवाई की जाएगी।
Source link