देश/विदेश

अरुणाचल प्रदेश के 336 सीमावर्ती जिलों में शुरू होगी 4G सर्विस, लगे 254 मोबाइल टावर

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के लगभग 336 सीमावर्ती गांवों में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी. सरकार ने शनिवार को यहां 254 मोबाइल नेटवर्क टावरों को चालू किया. सरकार ने 2675 करोड़ रुपये से अरुणाचल प्रदेश के 3721 से ज्यादा गांवों में 2605 मोबाइल 4जी टावर स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दी है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक समारोह में 254 मोबाइल टावरों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘आज जो टावर शुरू किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं.’

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, ‘ईटानगर जैसे हमारे जिला मुख्यालयों पर 4जी सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है. हमारा लक्ष्य अब तक बिना संपर्क वाले और दुर्गम इलाकों तक संपर्क बढ़ाना है.’ कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. सीएम खांडू ने कहा कि 1150 और टावर चालू किए जाएंगे. उन्होंने सभी एजेंसियों से काम में तेजी लाने को कहा है ताकि बाकि टावरों के लक्ष्य को समय से पहले दिसंबर 2023 तक पूरा किया जा सके.

अरुणाचल प्रदेश को जल्द मिलेगी नए रेल प्रोजेक्ट की सौगात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्ण ने कहा कि परियोजना में दुर्गम इलाके शामिल हैं और संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लिए नई रेल परियोजनाएं तैयार हैं और इन पर तेजी से काम किया जाएगा. संचार न केवल कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कई रास्ते और अवसर खोलता है.’

ये भी पढ़ें: PHOTOS: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन में यात्रियों से लिया फीडबैक, वंदे भारत ट्रेन को लेकर किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लिए नई रेल परियोजनाएं तैयार हैं और वादा किया कि इन पर काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि 254 टावर से मेजर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. इससे अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. (पीटीआई इनपुरट के साथ)

Tags: 4G network, Arunachal pradesh


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!