Home मध्यप्रदेश Leopard reached the residential area behind the city’s Science College | बाउंड्री...

Leopard reached the residential area behind the city’s Science College | बाउंड्री पर फरमाता आराम: नगर के साइंस कॉलेज के पीछे रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ – Panna News

38
0

[ad_1]

पन्ना जिला मुख्यालय में साइंस कॉलेज के पीछे शनिवार की सुबह एक तेंदुआ आ गया। जहां बनी पत्थर की खखरी में काफी देर तक आराम फरमाता रहा है। जिसे देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ का रेस्क्यू करने का प्रयास

.

दरअसल पन्ना नगर के तीन तरफ का एरिया पीटीआर सहित उत्तरवन मंडल के घने जंगलों से घिरा हैं। यही वजह है कि बाघ, तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार तो जानवर शहरीय क्षेत्र में आ जाते हैं। जिससे लोगों में दहशत बनी रहती है।

कुछ इसी प्रकार का दृश्य शनिवार को सामने आया है। जब सुबह साइंस कॉलेज के पीछे पत्थर से बनी बाउंड्री में एक तेंदुआ आकर बैठ गया। जो काफी समय तक एक जगह बैठकर आराम फरमाता रहा। स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा और उत्तरवन मंडल के पन्ना रेंज के अधिकारियों को जानकारी दी।

रेस्क्यू करने पहले वापस लौटा जंगल में

इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने तेंदुए को जंगल छोड़ने के लिए रेस्क्यू करने की तैयारी की। उसके पहले ही तेंदुआ लोगों की भीड़ देख वहां से भागकर जंगल की तरफ चला गया। हालांकि इस दौरान सैकड़ों लोग तेंदुए को देखने पहुंच गए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here