देश/विदेश

Lok Sabha Results: खुद तो एक भी सीट नहीं जीते, पर सामने वाले की लुटिया जरूर डुबो दी, बनी वोटकटवा पार्टी – lok sabha election result 2024 prakash ambedkar vanchit bahujan aaghadi party impact 7 seats

मुंबई. प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कोई भी सीट नहीं जीती, लेकिन कम से कम सात निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजों को प्रभावित किया. नतीजों के विश्लेषण से यह जानकारी मिली. यदि वीबीए महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल हो जाती, तो इन सातों निर्वाचन क्षेत्रों में से कुछ विपक्षी गठबंधन के पक्ष में जा सकते थे. इन सीट में मुंबई उत्तर-पश्चिम भी शामिल है, जहां शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार सिर्फ 48 मतों से चुनाव हार गए.

एमवीए के साथ गठबंधन के लिए असफल वार्ता के बाद, वीबीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में से अधिकांश पर अपने उम्मीदवार उतारे या उम्मीदवारों का समर्थन किया. डॉ बीआर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने अकोला सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सत्तर-वर्षीय दलित नेता ने अतीत में दो बार लोकसभा में अकोला का प्रतिनिधित्व किया है. इस बार वीबीए नेता के मैदान में उतरने से अकोला में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप धोत्रे और कांग्रेस के उम्मीदवार अभय काशीनाथ पाटिल विदर्भ क्षेत्र की इस सीट पर दो अन्य प्रमुख प्रतिद्वंद्वी थे. धोत्रे ने 4,57,030 वोट हासिल करके जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पाटिल को 4,16,404 वोट मिले, जबकि आंबेडकर 2,76,747 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जिसने अंतिम परिणाम को प्रभावित किया.

EXCLUSIVE: ‘I.N.D.I.A. गठबंधन के पक्ष में नहीं मैंडेट’, कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान

औरंगाबाद सीट
औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में शिवसेना उम्मीदवार संदीपनराव भुमरे ने 1,34,650 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. ​​उन्हें 4,76,130 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के इम्तियाज जलील को 3,41,480 वोट मिले. वर्ष 2019 में वीबीए ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया था, जिसके कारण जलील को औरंगाबाद सीट पर मामूली अंतर से जीत मिली थी. हालांकि, इस बार वीबीए ने अपने उम्मीदवार अफसर खान यासीन को उतारा, जिन्हें 69,266 वोट मिले. हालांकि, इससे मौजूदा चुनाव के नतीजों पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ा. बीड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे को 6,553 मतों के अंतर से हराया. चौथे स्थान पर रहे वीबीए उम्मीदवार अशोक हिंगे को 50,867 मत मिले.

इन सीटों को भी किया प्रभावित
शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार नागेश पाटिल अष्टीकर ने शिवसेना के बाबूराव कोहलीकर को 1,08,602 वोटों के अंतर से हराकर हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. ​​अष्टीकर को 4,92,535 वोट मिले, कोहलीकर को 3,83,933 वोट मिले, जबकि वीबीए उम्मीदवार डॉ. बी.डी. चव्हाण को 1,61,814 वोट मिले. नांदेड़ से कांग्रेस उम्मीदवार वसंत चव्हाण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रतापराव चिखलीकर को 59,442 मतों से हराया. मध्य महाराष्ट्र की इस सीट पर वसंत चव्हाण को 5,28,894 वोट मिले, जबकि चिखलीकर को 4,69,452 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे वीबीए उम्मीदवार अविनाश भोसीकर को 92,512 वोट मिले.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!