Home मध्यप्रदेश Gwalior News: Two Neighbors Fight Over Minor Issue Woman Beaten With Cricket...

Gwalior News: Two Neighbors Fight Over Minor Issue Woman Beaten With Cricket Bat – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

Gwalior News: Two neighbors fight over minor issue woman beaten with cricket bat

ग्वालियर में दो पड़ोसियों में विवाद।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्वालियर में मामूली बात पर दो पड़ोसियों में हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष की महिला के साथ क्रिकेट बैट से मारपीट की जा रही है। जिसमें महिला को गंभीर चोट भी आई है। घायल महिला ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के विरखा कोरी का वाड़ा तानसेन रोड़ के रहने वाले सिन्नाम छेदीलाल ने केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि सिन्नाम अपने घर के अंदर बैठा हुआ था, तभी पुराण गुजराती और श्याम गुजराती शराब पीकर मेरे घर के बहार गाली गलौज करने लगे। मैंने उन्हें घर से जाने को बोला तो उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया। मेरी मां मुझे बचाने आई तो उन्होंने उनके साथ क्रिकेट बैट से मारपीट की। पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी फरियादी ने पुलिस को दिया है। 

फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया है। पुलिस के मुताबिक दो महिलाओं में विवाद हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया था, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गई। दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here