Home अजब गजब अजब प्रेम की गजब कहानी: फेसबुक की दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि...

अजब प्रेम की गजब कहानी: फेसबुक की दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि सात समंदर पार अमेरिका से युवती पहुंची खजुराहो..कोर्ट मैरिज करने छतरपुर कलेक्टरेट में दिया आवेदन..

55
0

छतरपुर: खजुराहो में एक बार फिर विदेशी युवती का खजुराहो के लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अब दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाईं। प्यार में पड़ी युवती (पेरू) से भारत पहुंची है और अब यहीं शादी रचाने जा रही है।

Oplus_131072

एडवोकेट नाज़िम चौधरी और जेके आशु के मुताबिक लेटिन अमेरिकी युवती ब्रियट एनसेल्मा पेरू और खजुराहो के सचिन सिंह ने शादी करने 8 मई को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विशेष विवाह अधिनियम के तहत कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया. सचिन और ब्रियट ने बताया कि शादी की रस्मों के बाद वे दोनों पेरू चले जाएंगे.

गौरतलब हो एक साल पहले पेरू की ब्रियट एनसेल्मा और खजुराहो के सचिन सिंह की दोस्ती फेसबुक पर हुई. दोनों की बातें होते-होते वीडियो कॉलिंग भी होने लगी. लगातार एक साल तक दोनों दोस्त रहे और फिर ये दोस्ती कब इश्क में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. सचिन के बुलावे पर ब्रियट अपने देश पेरू से खजुराहो आ गई. दोनो लगभग 25 दिन से एक साथ हैं और अब जिंदगी भर साथ रहना चाहते हैं.


ब्रियट ने कहा कि उसने भारतीय शादी के कई वीडियो देखे हैं. ये रस्में और रिवाज दुनिया में कहीं और नहीं होते. ये परंपराएं पति-पत्नी के बीच शारीरिक नहीं बल्कि, आत्मा का संबंध बनाती हैं. मैं अपने इस रिश्ते से बेहद खुश हूं. मुझे पता है कि भारतीय शादी में पति-पत्नी सात वचन एक-दूसरे को देते हैं. शादी होने के बाद मैं सातों वचन पूरी शिद्दत से निभाऊंगी.


वहीं, सचिन ने कहा कि उसे ब्रियट बेहद पसंद है. शादी होने के बाद वह उसका उसी तरह ख्याल रखेगा, जैसे हमारे देश में पति रखता है. मैं उसकी छोटी से छोटी खुशी का ख्याल रखूंगा. मैंने उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. मैं और मेरा परिवार उसे पाकर खुश हैं. परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी होने वाली बहू विदेशी है, वो भी अमेरिका से.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here