देश/विदेश

हैरी पॉटर सीरीज से इंस्पायर, नहीं करना चाहता था इंजीनियरिंग, फिर भी ऐसे क्रैक किया JEE मेन 

Success Story: कभी-कभी जो हम नहीं सोचते हैं और वह हो जाता है, तो वह चमत्कार से कम नहीं होता है. आज जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह जालंधर के 18 वर्षीय रचित अग्रवाल (Rachit Aggarwal) हैं. उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि वह जेईई मेन्स परीक्षा में परफेक्ट स्कोर (100 एनटीए स्कोर) हासिल कर पाएगा. लेकिन जब जेईई मेन (JEE Main) का रिजल्ट आया तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हो रहा था कि वह 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है.

अपनी सफलता पर टॉप 100 एनटीए स्कोरर की लिस्ट में आना एक चमत्कार मानने वाले रचित ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता और शिक्षकों के समर्पण ने आखिरकार उनके लिए सर्वोत्तम परिणाम लाए हैं. अपने परफॉर्मेंस से खुश रचित ने कहा कि वह कक्षा 10वीं तक कभी भी अध्ययनशील छात्र नहीं थे और अपने उच्च माध्यमिक विद्यालय में कभी भी नॉन मेडिकल कक्षाएं नहीं लेना चाहते थे.

पिता का है हार्डवेयर का बिजनेस
रचित कहते हैं कि इंजीनियरिंग करने की मेरी कभी कोई योजना नहीं थी, लेकिन मेरे बड़े भाई, जो वर्तमान में बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उन्होंने मुझे नॉन-मेडिकल लेने और जेईई परीक्षा के लिए प्रयास करने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया. अब, वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखते हैं. उनकी मां रितु अग्रवाल ट्यूशन पढ़ती हैं, जबकि पिता नीरज अग्रवाल का हार्डवेयर का बिजनेस है.

सोशल मीडिया से बनाई दूरी
वह बताते हैं कि इस जेईई परीक्षा को पूरी ईमानदारी के साथ दिया और प्रयास और तैयारी के दौरान एक सेकंड के लिए भी अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि वह कक्षा 10वीं तक इंटरनेट के जानकार थे, लेकिन प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे. मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और स्मार्ट फोन का उपयोग करने से परहेज किया.

आम तौर वह पर प्रति दिन कम से कम आठ घंटे पढ़ाई करता हूं और फिजिक्स, मैथ्स और केमेस्ट्री सहित सभी विषयों में अवधारणाओं को साफ करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि हैरी पॉटर सीरीज और जापानी एनिमेटेड सीरीज ‘ड्रैगन बॉल जेड’ और इसके नायक गोकू को देखकर इंस्पायर हुआ है. उनकी मां रितु ने कहा कि रचित जेईई (एडवांस) परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा उनकी सफलता का सारा श्रेय उनके स्कूल और कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को जाता है.

ये भी पढ़ें…
85000 महीने की चाहिए सैलरी, तो RITES में बिना देर किए तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन
उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किया जारी, इस Direct Link से करें चेक

Tags: IIT, Jee main, JEE Main Exam, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!