मध्यप्रदेश

The effect of storm ‘Dana’ will be seen on Dhanteras | धनतेरस पर दिखेगा तूफान ‘दाना’ का असर: जबलपुर-शहडोल, रीवा-सागर संभाग 3 दिन बारिश का अलर्ट; ठंड भी बढ़ेगी – Bhopal News

बारिश थमने के बाद भोपाल में निकल रही धूप।

मध्यप्रदेश में इस बार दिवाली पर मौसम बदला रह सकता है। खासकर धनतेरस वाले दिन। मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। 29 अक्टूबर को ही धनतेरस है।

.

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की वजह से ऐसा मौसम रहेगा। इसका असर रविवार से देखने को मिलेगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है।

हवा की रफ्तार भी तेज होगी तूफान के असर से प्रदेश में हवा की रफ्तार भी तेज होगी। अभी कई शहरों में हवा की गति 10 से 20 किमी प्रतिघंटा तक है।

इन जिलों में रहेगा तूफान का असर 27 अक्टूबर को सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम बदला रहेगा। बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

अभी तीन तरह का मौसम प्रदेश में इन दिनों 3 तरह का मौसम है। रात से सुबह तक धुंध छा रही है। सुबह के समय हल्की सर्दी और दिन में तेज धूप निकल रही है। बदले मौसम की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ा है।

गुरुवार-शुक्रवार की रात में अधिकांश शहरों में टेम्प्रेचर 20 डिग्री से कम रहा। भोपाल में 17.6 डिग्री, बैतूल में 17.2 डिग्री, धार में 17.3 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, ग्वालियर में 19.9 डिग्री, इंदौर में 16.8 डिग्री, खंडवा में 18 डिग्री, पचमढ़ी में 16.8 डिग्री, रायसेन में 18.6 डिग्री, रतलाम में 16 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री रहा था। इसी तरह छिंदवाड़ा में 18.5 डिग्री, जबलपुर में 19.4 डिग्री, खजुराहो में 19.8 डिग्री, मंडला में 17.6 डिग्री, नौगांव में 18 डिग्री, सिवनी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री और मलाजखंड में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकांश शहरों में दिन में पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहा।

तूफान का इन राज्यों में असर मौसम विभाग के अनुसार- इस तूफान का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु-पुडुचेरी में असर ज्यादा बना है।

तूफान से निपटने के लिए ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF), ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स (ODRF) और फायर ब्रिगेड की 288 टीमें तैनात की है। तूफान के गंभीर असर की आशंका वाले 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज की 25 तक छुट्टी की गई है। इन जिलों के 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। राज्य ने NDRF की अतिरिक्त टीमें भी मांगी हैं। इसके अलावा ओडिशा में 150 और बंगाल में 200 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

मानसून की हो चुकी विदाई प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून लौट चुका है, लेकिन सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई।

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!