Rising Bharat में PM मोदी बोले- जिसकी गारंटी कोई नहीं लेता था उसकी गारंटी मोदी ने ली है

Rising Bharat Summit 2024: राइजिंग भारत समिट-2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सोचिए अपमान के कितने घूंट पीने पड़ते थे. गरीब के सामान्य जन के दुख दर्द का अपमान मिलेगा. जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है. एक बैंक खाता खोलने के लिए गरीब से गारंटी नहीं लेता था जिसकी गारंटी कोई नहीं लेता था; उसकी गारंटी मोदी ने ली है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में पूरी दुनिया भारत को ओवरलोडेड फ्लाइट के पैसेंजर की तरह समझती थी, जिसे एक बोझ की तरह माना जाता था. मगर अब भारत के बिना ग्लोबल फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में भारत वो पायलट बनेगा, जो ग्लोबल फ्लाइट को नई बुलंदियों की ओर ले जाएगा. अगले 5 साल अन-प्रेसिडेंटेड ट्रांशफारमेशन, अन-प्रेसिडेंटेड ग्रोथ, अन-प्रेसिडेंटेड एक्पेंशन अन-प्रेसिडेंटेड प्रॉसपेरिटी के होंगे. ये मोदी की गारंटी है.
बिजली बिल जीरो होने वाला है
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘नौजवनों के लिए पीएम सूर्योदय योजना से भी स्वरोजगार के अवसर बनने जा रहे हैं. कम से कम मध्यम वर्ग का बिजली बिल जीरो होने वाला है. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे, पिछली सरकारों में मिडिल क्लास के लिए कोई योजना नहीं थी. हमने मध्यम वर्ग को सब्सिडी दी जिसमें 50 हजार करोड़ का खर्च आया.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारे मिडिल क्लास के हजारों करोड़ रुपये पहले विदेश में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजने में ही खर्च हो जाते थे. अब विदेश के बड़े विश्वविद्यालय भारत में कैंपस खोल रहे हैं.
28 फरवरी को बालकोट की स्ट्राइक की गई थी
पीएम नरेंद्र मोदी ने राइजिंग भारत समिट में कहा कि पांच साल पहले मैं जब आया था और शायद उस समिट की तारीफ या घटना आपके ग्रुप में याद रहना स्वाभिक है.पत्रकार मन ने यह सोचा होगा कि एक इंसान कमिटमेंट के कारण शांत मन से आया था और उसी समय मन को दौड़ा रहा था और दूसरे दिन घटना बड़ी खबर बनी थी. 28 फरवरी को बालकोट की स्ट्राइक की गई थी. नया भारत आतंकी हमलों के जख्म देने वालों को सबक सिखाता है. जो आतंकी हमलों के जख्म देते थे, उनकी क्या हालत है, देश भी देख रहा है दुनिया भी देख रही है.
.
Tags: News18, News18 Hindi, News18 Rising India Summit, PM Modi, Pm modi news, Pm narendra modi, Rising Bharat Summit, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 22:21 IST
Source link