यूपी के लाल का कमाल, अमेरिकी परमाणु लैब में लगी नौकरी, मिला 2 करोड़ का पैकेज

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: अगर आपके अंदर प्रतिभा और आत्मबल है तो संसाधनों के कमी के बीच भी आप अपने जीवन की उच्चतम शिखर पर पहुंच सकतें हैं. इन बातों को चरितार्थ किया है बस्ती जनपद के एक होनहार ने जिसने कम संसाधनों के बीच आज पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. अवनीश का चयन अमेरिका के उस परमाणु लैब में बतौर साइंटिस्ट के पद पर हुआ है. जहां पर हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे परमाणु बम बना था और ऐसे पद पर नियुक्त होने वाले वो विश्व के पहले गैर अमेरिकन व्यक्ति बने हैं. जहां उनको दो करोड़ के पैकेज पर रखा गया है. अवनीश के इस कामयाबी पर उनके परिवार वालों के साथ ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
हम बात कर रहे हैं बस्ती जनपद के सदर तहसील के खिरीघाट निवासी अवनीश मिश्रा की, जिन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बस्ती के उर्मिला इंटरनेशनल एकेडमी से करने के बाद यहीं के शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एमएससी किया जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके बाद उनका चयन इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में हो गया. जहां से उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की फिर अवनीश का चयन पोस्ट डॉक के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टीकट बोस्टन अमेरिका में हो गया. जहां से इन्होंने अपना पोस्ट डॉक कंप्लीट किया.
परमाणु बम बनानेवाली लैब में बतौर वैज्ञानिक तैनाती
पोस्ट डॉक पूरा करने के बाद इन्होंने फेलोशिप के आधार पर डिफेंस व साइंस मिनिस्ट्री अमेरिका के अधीन स्थापित नेशनल लैब अलामास में काम करना शुरू किया. फेलोशिप पर यहां एक वर्ष कार्य करने के बाद गवर्मेंट ऑफ अमेरिका ने यहां अवनीश को बतौर साइंटिस्ट नियुक्त कर लिया. इस तरह इस लैब में बतौर साइंटिस्ट नियुक्त होने वाले वो विश्व के पहले नॉन यूएस सिटीजन बने. जहां पर उन्हें दो करोड़ का पैकेज मिला है. अवनीश के पिता वीके मिश्र स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं तो मां शिक्षिका हैं.
अमेरिका के परमाणु लैब में नियुक्ति
अवनीश मिश्रा ने बताया कि इस कामयाबी का श्रेय उनके बड़े भाई, मां पिता और नाना को जाता है. इन सभी लोगों ने मेरा हर कदम पर साथ दिया और कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी. वहीं अवनीश की मां आभा मिश्रा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से उनको अपार खुशी मिली है आज मेरे साथ साथ पूरा जिला मेरे बेटे पर नाज कर रहा है इससे ज्यादा एक मां बाप को अपने संतान से क्या चाहिए.
शुरू से ही बेहद ही प्रतिभावान
अवनीश के भाई मंचल मिश्र ने कहा कि अवनीश शुरू से ही बेहद ही प्रतिभावान था और हर कोई यह कहता था कि यह कुछ आम नही ख़ास करेगा जो आज सिद्ध हो गया. हम लोगों को बहुत खुशी है की आज हर कोई मेरे भाई के इस कामयाबी पर हम लोगों को बधाई दे रहा है.
.
Tags: Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 15:42 IST
Source link